Hyundai ने तलेगांव संयंत्र का अधिग्रहण किया पूरा
हुंदै मोटर इंडिया ने महाराष्ट्र के तलेगांव में जनरल मोटर्स इंडिया के विनिर्माण संयंत्र का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, तलेगांव सुविधा का अधिग्रहण कुछ शर्तों को पूरा करने और संबंधित सरकारी अधिकारियों तथा हितधारकों से विनियामक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद पूरा हो गया.
हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) यून सू किम ने कहा, ‘‘ हुंदै मोटर के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है. हम भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद तथा प्रौद्योगिकी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
किम ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के तलेगांव में हमारा विनिर्माण परिचालन वर्ष 2025 में शुरू होगा.’’
इस बीच, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने दावोस में कंपनी और राज्य सरकार के बीच हुए समझौते के तहत महाराष्ट्र में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी घोषणा की.