9 ट्रांसफार्मरों से ऑयल की चोरी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
दुर्ग: किसानों के खेतों में कृषि पंप को उर्जीकृत करने के लिए स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर के आयल चोरी होने की घटना आम हो गई है.15 दिवस पूर्व ही जेई ननकटठी ने ग्राम समोदा में लगे ट्रांसफार्मर आयल चोरी की सूचना जेवरा चौकी में दर्ज करवाया था.
बावजूद दो से तीन दिनों में ननकटठी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत पथरिया डोमा, करंजाभिलाई, भटगांव, कचांदुर, रवेलीडीह तथा करेली में 9 ट्रांसफार्मरों से आयल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. हताश होकर विद्युत विभाग ने पुन: 24 फरवरी 2024 को बोरी थाने में प्राथमिकी सूचना दर्ज कराया गया.इसके साथ ही साथ किसानों को भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से फसल खराब होने की चिंता सता रही है.
लगातार ट्रांसफार्मर आयल चोरी की घटना को देखते हुए विद्युत विभाग ने पुलिस प्रशासन को इस दिशा में दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है.