शुरुआती रुझानों से सहमा बाजार; खुलते की औंधे मुंह लुढ़का, Sensex 2000 से ज्यादा अंक फिसला
Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार आज खुलते ही औंधे मुंह लुढ़क गया और शुरुआती कारोबार बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दो हजार से ज्यादा अंक फिसल गया.
बता दें कि लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में एनएडीए (NDA) गठबंधन को कांग्रेस के नेतृत्व वाली ‘इंडि गठबंधन’ से टक्कर मिल रही है जिससे बाजार को झटका लगा है.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) गिरावट के साथ 76,285.78 अंक पर खुला और खुलते ही 74,234.79 अंक के निचले स्तर तक चला गया. सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 2554.56 अंक या 3.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.62 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 457.85 अंक या 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,806.05 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा है.
Top Losers
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एनटीपीसी (NTPC) और एसबीआई (SBI) का शेयर सबसे लुढ़क गया. सोमवार को इन दोनों शेयर में जोरदार वृद्धि थी.