ट्रेंडिंगतकनीकी

क्या आपका Google Drive स्टोरेज फुल हो गया? इन टिप्स की मदद से फटाफट होगा खाली

गूगल ड्राइव की स्टोरेज फुल हो जाना एक आम दिक्कत है, खासकर उन लोगों के लिए जो रेग्युलर अपनी बड़ी फाइल्स जैसे कि वीडियो, फोटोज और डॉक्यूमेंट्स उसपर सेव करते हैं. जब आपकी ड्राइव फुल हो जाती है, तो आप नई फाइल्स सेव नहीं कर सकते और आपको अपनी ईमेल और अन्य गूगल सर्विसेज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अच्छी बात यह है कि अपने गूगल ड्राइव स्टोरेज को साफ करने के कई तरीके हैं. हम यहां आपको कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं.

बड़ी फाइल्स को हटाएं

अपनी Google ड्राइव स्टोरेज को साफ करने का सबसे तेज तरीका है, उन बड़ी फाइल्स को हटाना जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है. ऐसा करने के लिए अपनी गूगल ड्राइव में जाएं और My Drive पर क्लिक करें. फिर, File Size पर क्लिक करके फाइल्स को साइज के हिसाब से सॉर्ट करें. इससे आपको सबसे बड़ी फाइल्स सबसे ऊपर दिखाई देंगी. उन फाइल को चुनें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं और Delete बटन पर क्लिक करें.

ट्रैश को खाली करें

जब आप किसी फाइल को हटाते हैं, तो वह तुरंत डिलीट नहीं होती है. इसके बजाय इसे ट्रैश में सेव किया जाया जाता है. ट्रैश ड्राइव में जगह लेता रहता है, इसलिए इसे समय-समय पर खाली करना जरूरी है. ट्रैश को खाली करने के लिए, अपनी गूगल ड्राइव में जाएं और Trash पर क्लिक करें. फिर, Empty Trash बटन पर क्लिक करें.

डुप्लिकेट फाइल्स को हटाएं

कई बार आप अपनी Google ड्राइव में डुप्लिकेट फाइल्स सेव कर लेते हैं. ये फाइल्स बेवजह ढेर सारी जगह घेरती हैं, इसलिए इन्हें हटाना बेहद जरूरी है. डुप्लिकेट फाइल्स को सर्च करने और डिलीट करने के लिए आप डुप्लिकेट फाइल फाइंडर जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल फोटो में हाई-रेजॉल्यूशन वाली फोटो को कंप्रेस करें

अगर आप Google Photos यूज करते हैं, तो हो सकता है कि आपके पास बहुत सारी हाई-रिजॉल्यूशन वाली फोटो सेव हों. ये फोटो बहुत ज्यादा जगह ले सकते हैं. आप गूगल फोटो को अपनी फोटो को हाई क्वॉलिटी में कंप्रेस करने के लिए सेट कर सकते हैं, जो कि ओरिजनल क्वॉलिटी के जैसे हैं, लेकिन बहुत कम जगह लेते हैं.

गूगल वन की मेंबरशिप लें

अगर आपको अपनी गूगल ड्राइव में और भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, तो आप गूगल वन की मेंबरशिप ले सकते हैं. गूगल वन आपको एक्सट्रा स्टोरेज के साथ-साथ और बेनिफिट्स भी ऑफर करता है, जैसे कि आप यह स्टोरेज फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button