सबसे पहले किस देश के लोग मनाते हैं न्यू ईयर, सबसे आखिर में कौन; भारत का कितना नंबर
जैसै-जैसे नया साल करीब आ रहा है, दुनियाभर में करोड़ों लोग नए साल की सुबह का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुई पर 12 बजेंगे, नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. लोग अपने मित्रों, परिवारजनों के साथ नया साल मनाएंगे. कोई अपनी मनपसंद जगह घूमकर नए साल का स्वागत करेगा. क्या आपको पता है कि नया साल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा. सबसे पहले किस देश में नया साल दस्तक देगा और किस देश में नया साल सबसे आखिर में आखिर में आएगा. न्यूजीलैंड में नया साल भारत से 7 घंटे पहले दस्तक दे देगा, जबकि अमेरिका में भारत से करीब 9 घंटे बाद नए साल का आगाज होगा.
2025 का स्वागत करने वाला पहला देश किरिबाती गणराज्य में क्रिसमस द्वीप (किरीटीमाटी) होगा. यह प्रशांत महासागर में एक छोटा सा द्वीप है. भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर 3.31 बजे किरिबाती में नया साल शुरू हो जाएगा. इसके तुरंत बाद, न्यूजीलैंड के चैथम द्वीप पर लोग नए साल का जश्न मनाना शुरू कर देंगे. उसके बाद न्यूजीलैंड के अन्य प्रमुख शहर ऑकलैंड और वेलिंगटन में लोग नया साल मनाएंगे.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और वेलिंगटन जैसे शहरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में नया साल दस्तक देगा. इसके बाद जश्न छोटे अन्य ऑस्ट्रेलियाई शहरों जैसे एडिलेड, ब्रोकन हिल और सेडुना में मनाया जाएगा, जबकि क्वींसलैंड और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में 2025 का जश्न बाद में मनाया जाएगा.
जापान, कोरिया और चीन भी नए साल का जश्न
जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में जब लोग नए साल का त्योहार मना रहे हों, तब भारत में 31 दिसंबर की रात 8.30 बज रहा होगा. इसके बाद चीन, फिलीपींस और सिंगापुर में लोग नए साल का जश्न मनाएंगे.
भारत कितने नंबर पर
इंडोनेशिया, थाईलैंड और म्यांमार भी नए साल का जश्न भारत से पहले मनाएंगे. उसके बाद बांग्लादेश और नेपाल का नंबर आएगा. भारत और श्रीलंका में रात की 12 तब होगी, जब ईएसटी टाइमिंग 1.30 बजे 1 जनवरी 2025 होगा. इसके बाद नए साल का जश्न मनाने वालों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नंबर आता है.
आखिरी नंबर पर कौन
पृथ्वी पर नए साल का स्वागत करने वाले अंतिम पंक्ति की सूची में हवाई के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर और हाउलैंड के निर्जन द्वीप होंगे. इन द्वीपों पर 1 जनवरी को शाम 5.30 बजे IST (भारतीय समयानुसार) पर नया साल दस्तक देगा.