देश के दिग्गज उद्योगपति और लॉर्सेन एंड टर्बो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने भी सप्ताह में 90 घंटे काम की वकालत की है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आखिर कब तक अपनी पत्नी को निहारते रहोगे? घर में कम और दफ्तर में ज्यादा समय बिताएं.
एसएन सुब्रमण्यम ने कहा कि आखिर आप क्यों घर पर बैठोगे और पत्नी को देखते रहोगे. पत्नियां कितने समय तक अपने पति को निहारती हैं? आप, सब लोग दफ्तर में आइए और काम शुरू करें. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि रविवार को भी काम करने से संकोच नहीं करना चाहिए. एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम के संबोधन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो कब का है. मालूम हो कि इससे पहले इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति भी सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दे चुके हैं. इसी तरह गौतम अदाणी भी ज्यादा काम की वकालत कर चुके हैं.
चीन से जुड़ा किस्सा भी किया साझा : सुब्रमण्यम ने संबोधन में कहा कि चीन के एक व्यक्ति ने उनसे कहा था कि वे अमेरिका को पीछे छोड़ देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वे सप्ताह में 90 घंटे काम कर रहे हैं जबकि अमेरिकी सिर्फ 50 घंटे. उन्होंने कहा कि ये उन सभी के लिए जवाब है जो शनिवार या रविवार को काम पर नहीं आना चाहते. कुछ लोगों ने कहा कि ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारियों की तुलना कम वेतन वाले कर्मचारियों से क्यों होनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना : सुब्रमण्यम का वीडियो जब वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर यूजर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिर कर्मचारी कब तक स्क्रीन और अपने मैनेजरों को देखता रहेगा. हर उम्र वर्ग के लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रया दी है. लोगों का कहना है कि कंपनियां जैसे काम के घंटे बढ़ाने को बेचैन है उसी तरह कर्मचारी हितों में फैसले लेने से क्यों कतराती हैं.
कंपनी ने पेश की अपनी सफाई : चेयरमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने सफाई पेश की. कंपनी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि चेयरमैन का बयान नए भारत की परिकल्पना से संबंधित था. हम मानते हैं कि ये भारत देश का दशक है. हम सभी की संयुक्त कोशिशों से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा.
ऐसी बात कैसे संभव है
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक पत्रकार का पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ये हैरानजनक है कि कैसे इतने वरिष्ठ पद पर बैठा व्यक्ति ऐसी बात कर सकता है. उन्होंने हैशटैग के साथ मेंटल हेल्थ मैटर्स भी लिखा है.
काश मैं आपको रविवार को बुला पाता
वायरल वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कंपनी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित चटर्जी चेयरमैन से पूछ रहे हैं कि इतनी बड़ी कंपनी है, फिर भी शनिवार को काम क्यों? जवाब में सुब्रमण्यम ने कहा कि मुझे दुख है कि मैं आपको रविवार के दिन काम पर नहीं बुला सकता. अगर ऐसा कर पाता तो मैं आप सबसे रविवार को भी काम करवाता. मैं इसको लेकर बहुत खुश भी होता क्योंकि मैने भी रविवार को काम किया है.
कंपनी ने बीते आठ दशकों में भारत की संरचना को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है.