राष्ट्रीयट्रेंडिंग

गर्भ में पल रहे शिशु के अंदर मिला दूसरा भ्रूण, डॉक्टर भी रह गए हैरान

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है. नौ महीने की गर्भवती एक महिला जब अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए पहुंची, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टरों को ऐसा कुछ दिखेगा जो पूरी मेडिकल साइंस के लिए एक पहेली बन जाएगा.

बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में जब महिला का अल्ट्रासोनोग्राफी किया गया, तो स्क्रीन पर दिखी तस्वीर ने डॉक्टरों के होश उड़ा दिए. महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के शरीर के भीतर ही एक और भ्रूण मौजूद था. इस असाधारण स्थिति को देखकर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने जांच दोबारा करवाई, लेकिन नतीजा वही निकला.

दुनिया में सिर्फ 200 ऐसे मामले

डॉक्टरों के मुताबिक, इस दुर्लभ मेडिकल कंडीशन को ‘फिटस इन फिटू’ कहा जाता है, जो दुनिया में अब तक महज 200 बार ही देखी गई है. भारत में भी इस तरह के सिर्फ 15-20 मामले ही दर्ज किए गए हैं.

जैसे ही यह मामला सामने आया, महिला को तुरंत संभाजीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी डिलीवरी के लिए तैयार है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति से महिला को कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन जन्म के बाद नवजात को तुरंत सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.

क्या होता है फटस इन फिटू?

डॉक्टरों के अनुसार, यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब गर्भधारण के शुरुआती चरणों में एक जुड़वां भ्रूण, दूसरे भ्रूण के अंदर ही विकसित होने लगता है. यह बेहद दुर्लभ स्थिति होती है और आमतौर पर भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button