Teenage Girl Theft: आपने चोरी के कई मामले सुने होंगे लेकिन कोई अपने ही घर में चोरी कर ले ऐसे मामले कम ही सुने होंगे. अहमदाबाद के शेला इलाके में 16 साल की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही घर से लॉकर चुरा लिया. यह चोरी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. लेकिन आखिर लड़की ने ऐसा क्यों किया ये समझने वाली बात है.
सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 29 सितंबर 2024 को अहमदाबाद के शेला स्थित एक अपार्टमेंट में हुई. लड़की के पिता ने एक अलमारी में लॉकर रखा था. इस लॉकर में 12 बोर की बंदूक के 22 कारतूस, लाइसेंस, पासपोर्ट, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान थे, जिनकी कुल कीमत ₹1.56 लाख थी.
कुछ समय बाद जब पिता अपने स्कूटर के कागजात खोज रहे थे तो उन्हें पता चला कि लॉकर गायब है. घर में कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज देखकर वे हैरान रह गए क्योंकि उसमें उनकी अपनी बेटी और एक युवक लॉकर ले जाते हुए दिख रहे थे.
बेटी ने नहीं दिया साफ जवाब
जब पिता ने अपनी बेटी से पूछताछ की, तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बाद में पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक ऋतुराज सिंह चावड़ा है जो कांकरिया के बोर्डी मिल इलाके का रहने वाला है. हालांकि लड़की ने चोरी की बात से इनकार किया और कहा कि उसने सिर्फ एक दूसरा बॉक्स उठाया था, जिसमें अलग सामान था.
पुलिस जांच और बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी
लॉकर में कारतूस और महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की वजह से पिता ने बापल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऋतुराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में पता चला कि लड़की और ऋतुराज की मुलाकात दो साल पहले नवरात्रि के दौरान हुई थी और बाद में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. ऋतुराज आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसलिए उसने लड़की को लॉकर चुराने के लिए मना लिया. चोरी के बाद दोनों ने लॉकर से मिले सामान को वासना रिवरफ्रंट के पास झाड़ियों में फेंक दिया.
मामले की गहराई से जांच जारी
बापल पुलिस का कहना है कि चूंकि इस मामले में हथियार से जुड़ी चीजें शामिल हैं, इसलिए गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि नाबालिग लड़की और ऋतुराज सिंह के खिलाफ कौन-कौन से कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं. जांच अभी जारी है और पुलिस चोरी किए गए सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है.