
तकनीकी दिग्गज गूगल ने घोषणा की कि वह आने वाले महीनों में डिफॉल्ट रूप से सर्च परिणामों में आपत्तिजनक इमेज को ब्लर कर देगा. टेक दिग्गज ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के साइन-इन यूजर्स के लिए सुरक्षित सर्च फिल्टरिंग पहले से ही डिफॉल्ट रूप से चालू है. हालांकि, जल्द ही एक नई सेटिंग आपत्तिजनक इमेजरी को ब्लर कर देगी यदि यह सुरक्षित खोज फिल्टरिंग चालू न होने पर भी खोज परिणामों में दिखाई देती है. कंपनी ने कहा, यह सेटिंग उन लोगों के लिए नई डिफॉल्ट होगी, जिनके पास पहले से सुरक्षित सर्च फिल्टर चालू नहीं है. ये किसी भी समय सेटिंग समायोजित करने का विकल्प है. गूगल ने अपनी नई यूट्यूब किड्स प्लेलिस्ट बिल्ड ए सेफर इंटरनेट भी लॉन्च की, जिसमें ऐसा कंटेंट होगा जो परिवारों के लिए प्रौद्योगिकी के सुरक्षित, जिम्मेदार और सकारात्मक उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाता है.
माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि व्यवसाय के लिए लीगेसी ऐप टीम्स का फ्री वर्जन अप्रैल से उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी. टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं का यूजर लाभ उठाते हैं तो उसके लिए कईसारे नए अपडेट किए गएहैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेवाओं का लाभ 12 अप्रैल 2023 के बाद मुफ्त में नहीं उठा सकेंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि टीम्स फ्री वर्जन ऐप को बंद कर दिया जाएगा. टीम्स माइक्रोसॉफ्ट का बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने केवल फ्री सेवाओं को खत्म करने की बात की है. वे यूजर्स जो भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेवाओं का लाभ जारी रखना चाहते हैं, उन्हें पे करने की जरूरत होगी.