नशे की लत से हमेशा के लिए बाहर निकले ये स्टार्स और कर ली तौबा, देखें लिस्ट
Bollywood Stars Career: कई सारे स्टार्स इंडस्ट्री में ऐसे रहे हैं जो ग्लैमर की चकाचौंध में खुद को भुला गए. उन्हें खुद की सेहत का अपनी छवि का, प्रतिष्ठा और मान-सम्मान का लिहाज ही नहीं रह गया. लेकिन जब उन्हें होश आया और लगा कि जो वो कर रहे थे वो गलता था तो उन्होंने अपना मन भी तुरंत ही बदल लिया. बता रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन स्टार्स के बारे में जो एक समय नशे में धुत्त रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी इस बुरी आदत से पार पाया और करियर में आगे बढ़े.
अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग में बताया कि वे सिगरेट और दारू पीते थे. पार्टियां अटैंड करते थे. एक्टर को इसमें मजा आता था और उनके प्रोफेशन में तो ये सब रिवाज सरीखा रहा है. लेकिन अमिताभ बच्चन को जल्द ही इस बात का एहसास हो गया कि ये उनके जीवन में प्रलय ला सकता है. इसलिए बिग बी ने नशे से बिल्कुल तौबा कर ली.
मनीषा कोइराला- एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी किताब हील: हाऊ कैंसर गिव मी अ न्यू लाइफ में विस्तार से इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे वे दारू पीने की आदी हो गई थीं. ये उनकी डेली रूटीन का हिस्सा बन गया था. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने अपनी इस आदत से निजात पा लिया था. पर वे कैंसर का शिकार जरूर हो गई थीं.
पीयूष मिश्रा- अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले पीयूष मिश्रा ने भी बड़ी ईमानदारी से ये बताया था कि वे रोज दारू पीने लग गए थे. इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा था. लेकिन उनकी वाइफ ने पर्सनल लाइफ को संभाल लिया था. प्रोफेशनल लाइफ में ट्रैक पर वापस आने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. पीयूष मिश्रा एक अच्छे म्यूजिशियन, राइटर और एक्टर हैं.
अरुण गोविल- रमानंद सागर की रामायण में अपनी प्यारी मुस्कान से सभी को दीवाना कर देने वाले टीवी के भगवान राम भी सिगरेट की चपेट में आ गए थे. वे रामायण की शूटिंग के दौरान लोगों से अंजान सिगरेट पीते नजर आ रहे थे. लेकिन लोगों ने अपने मन में अरुण गोविल की छवि भगवान राम की ही बना रखी थी. ऐसे में अरुण को सिगरेट पीता देख लोग काफी मायूस हो गए थे. अरुण से जनता की ये मायूसी देखी नहीं गई और उन्होंने सिगरेट छोड़ने का मन बना लिया.
जावेद अख्तर- जावेद अख्तर कई सारे इंटरव्यू में शराब संग अपनी लत का खुलासा कर चुके हैं. डायरेक्टर ने बताया था कि कैसे वे रोज शराब पीने लग गए थे और उसके आदि हो गए थे. लेकिन उन्हें इससे घटिया चीज कोई नहीं लगी. उनका ऐसा मानना था कि दारू पीने के बाद इंसान वैसा नहीं रह जाता जैसा उन्हें रहना चाहिए था. यहीं से दिक्कतें शुरू होती हैं और वाद-विवाद बढ़ता है. अब जावेद अख्तर को शराब का नशा या किसी भी चीज का नशा बड़ा बचकाना लगता है.
ऋतिक रोशन- अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस कर देने वाले ऋतिक रोशन के बारे में शायद आपने ऐसा नहीं सोचा होगा कि वे ऐसा कुछ करेंगे. लेकिन एक्टर भी सिगरेट की लत से गुजर चुके हैं. आज वे एक बेहद अच्छा जीवन जी रहे हैं और 50 की उम्र में भी काफी फिट हैं.
अर्जुन रामपाल- अर्जुन रामपाल एक बेहतरीन मॉडल हैं. उनकी पर्सनालिटी भी शानदार है. लेकिन अर्जुन रामपाल को जब एहसास हुआ कि वे अपने बेटे को ये कैसा भविष्य दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने सिगरेट और किसी भी तरह के नशे से हमेशा के लिए दूरी बना ली.