छत्तीसगढ़
कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हुआ नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है. इस काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में नक्सलियों ने फायरिंग की है.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, विधायक का काफिला गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर वापस लौट रहा था, तभी पदेडा के नजदीक नक्सलियों ने हमला कर दिया. काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.