वीडियो मामले में मंत्री बन्ना ने सरयू राय पर आरोप लगाए
रांची. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वायरल हो रहे वीडियो को साजिश बताया और कहा कि इसे फर्जी तरीके से बनाया गया है. पुलिस जब उनके मोबाइल फोन का फॉरेंसिंक जांच करा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को डोरंडा स्थित अपने आवास पर इस मामले को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस किया.
उन्होंने इस दौरान विधायक सरयू राय पर कई व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि उनका झगड़ा मुझसे था, तो सामने आकर लड़ते. उन्होंने सरयू राय पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि उनके साथ जो महिला घूमती है, वह कौन है? उसके साथ क्या संबंध है?
सीपी सिंह के साथ हुआ तो हनी ट्रैप और मेरे लिए फनी ट्रैप उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के साथ हुआ तो हनी ट्रैप और हमारे साथ हुआ तो फनी ट्रैप. बीजेपी वाले भी सीपी सिंह से इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे ? इससे पहले भी एक विधायक के साथ हुआ उनसे इस्तीफा क्यों नहीं मांगा. मैं जमशेदपुर के लिए विकास का काम कर रहा हूं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.