धर्म एवं साहित्य
बदरीनाथ धाम के कपाट आज शुभ मुहूर्त में खुलेंगे
बदरीनाथ. बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 710 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगेे. बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार को फूलों से सजाया गया है. कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त पर दर्शन के लिए हजारों लोग बुधवार को ही बदरीनाथ धाम पहुंच गए.
सेना के बैंड की धुन के साथ देव डोलियों के बदरीनाथ पहुंचने पर बुधवार को पूरा धाम क्षेत्र बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा. रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, धर्माधिकारी, संत महात्मा और हजारों श्रद्धालु योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर से भगवान श्रीकृष्ण स्वरूप में उनके बाल सखा भगवान उद्धव और कुबेर मंदिर से भगवान कुबेर के विग्रह डोली और जोशीमठ से आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ बदरीनाथ पहुंचे. यहां आज सुबह विधि-विधान से बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे.