तकनीकीअन्य खबर

उड़ने वाली ई-कार तैयार

कैलिफोर्निया. उड़ने वाली कार के बारे में कभी कॉमिक्स या कहानियों में पढ़ने को मिलता था. पर आने वाले समय में यह इलेक्ट्रिक से चलने वाली यह कार लोगों की पहुंच में होगी. अमेरिका के कैलिफोर्निया की ऑटो कंपनी एलेफ की पहली उड़ने वाली कार को स्वीकृति मिल गई है.
दिलचस्प है कि यह एक फ्लाइंग कार होने के साथ ही पूरी तरह इलेक्ट्रिक है. एलेफ अर्माडा मॉडल जीरो नाम की कार में एक साथ दो लोग बैठ सकेंगे और यह एक टू सीटर छोटे विमान की तरह उड़ान भरेगा. भविष्य में कंपनी इसका एक और वैरिएंट उपलब्ध करवा सकती है, जो हाइड्रोजन तकनीक से चलेगी.
अमेरिकी सरकार ने दी इजाजत कैलिफोर्निया की सस्टनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स द्वारा निर्मित फ्लाइंग कार को अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है, जिससे यह अब तक की ऐसी पहली गाड़ी बन गई है, जिसे उड़ने की इजाजत भी मिल गई है.

कितनी है कीमत
अलेफ की वेबसाइट के अनुसार कार की कीमत 2.46 करोड़ रुपये तक हो सकती है. इसे प्रियोरिटी बुकिंग के विकल्प के साथ भी प्री बुक करवाया जा सकता है. हालांकि सामान्य बुकिंग के लिए करीब 41 हजार रुपये और प्रियोरिटी बुकिंग के लिए 1.23 लाख रुपये कंपनी ले रही है.

दो साल में आएगी गाड़ी

बाजार तक कार को आने में कम से कम दो साल लग जाएंगे. कंपनी को एफएए द्वारा वीटीओएल विमान की तरह व्यावसायिक उपयोग का प्रमाणपत्र मिलने का भी इंतजार है. कंपनी का कहना है कि संभवत 2025 के आखिर तक कार ग्राहक तक पहुंच जाएगी.

एक ही मॉडल को मंजूरी

एफएए ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर केवल अर्माडा मॉडल जीरो के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इसके मॉडल ए को मंजूरी नहीं मिली है. साथ ही साथ इसे एफएए से उड़ान की अंतिम अनुमति भी आवश्यक रूप से लेनी होगी. यह एसएलवी यानी लाइट स्पीड वाहन होगा.

चीन की भी कार

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी गुआंगझाऊ ऑटोमोबाइल ने एक उड़ने वाली कार का कॉन्सेप्ट तैयार किया है. यह कार सड़क पर चल भी सकती है और उड़ने में भी सक्षम है. कार का नाम गोव है और इसमें एक व्यक्ति बैठ सकता है. हालांकि कंपनी ने कार की कीमत नहीं बताई है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button