अन्य खबर

Redmi Smart Fire TV 4K भारत में लॉन्च, कीमत इतनी कम की नहीं होगी नहीं होगा यकीन

Redmi ने हाल ही में एक सस्ता स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 4K लॉन्च किया है. अगर कोई कम कीमत में 43 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहता है तो यह उसके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह 4K स्मार्ट टीवी है जो विविड पिक्चर इंजन तकनीक और क्वाड कोर A55 प्रोसेसर से लैस है. Redmi Smart Fire TV 4K की भारत में कीमत क्या होगी और इसके फीचर्स क्या हैं, आइए देखते हैं.

Redmi Smart Fire TV 4K की कीमत

Redmi Smart Fire TV 4K की कीमत 24,999 रुपये है. कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी प्रदान करती है. हालांकि, अभी तक इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह इस फेस्टिव सीजन पर Amazon और Mi.com पर मिल सकता है.

Redmi Smart Fire TV 4K स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो Redmi Smart Fire TV 4K को 43 इंच डिस्प्ले साइज में लाया गया है. इस 4K डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 3840 x 2160 है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. यह HDR सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्ट टीवी को मेटल बैजल डिजाइन के साथ लाया गया है.

बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में Dolby Audio के साथ 24W के डुअल स्पीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए DTS Virtual:X और DTS:HD मिलता है.

इस रेडमी के स्मार्ट टीवी में 64-bit क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. Redmi Smart Fire TV 4K टीवी FireOS पर रन करता है और छह यूजर प्रोफाइल को सपोर्ट करता है. इसमें 12,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

इतना ही नहीं, टीवी बिल्ट-इन Alexa वॉयस असिस्टेंट और पेरैंटल कंट्रोल के साथ आता है। इसमें पिक्चर-इन-पिक्चर मोड दिया गया है. टीवी प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए एक मिनिमलिस्टिक रिमोट के साथ आता है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में Miracast और AirPlay 2 मिलता है. इसमें dual-band WiFi, Bluetooth 5.0, तीन HDMI 2.1 पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट और एक हेडफोन जैक मिलता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button