अन्य खबर

होंडा ने लॉन्च की अपनी CB200X बाइक, कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या कुछ है खास

Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमसीआई) ने नई 2023 CB200X मोटरसाइकिल लॉन्च की है. 2023 Honda CB200X BS6 चरण 2 मानदंडों को पूरा करता है और अब OBD2 और E20 के अनुरूप है. CB200X मोटरसाइकिल Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करता है, जिसे हाल ही में OBD2 मानदंडों में भी अपडेट किया गया था.

डिजाइन और फीचर्स

होंडा ने CB200X के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है लेकिन नए पेंट जॉब और फ्रेश ग्राफिक्स दिए हैं. बाइक अब तीन कलर स्कीम में पेश की गई है, जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और नया डिसेंट ब्लू मेटालिक शामिल है. फीचर्स की बात करें तो CB200X में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, यह स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और घड़ी से लैस है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है.

2023 Honda CB200X इंजन

इसमें शार्प फेयरिंग, फुल LED हेडलाइट्स और गोल्ड-फिनिश USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स , गार्ड-माउंटेन LED टर्न इंडीकेटर्स मिलता है. 2023 होंडा Cb200X हॉर्नेट 2.0 के साथ इंजन और प्लेटफॉर्म भी शेयर करता है. इंजन की बात करें तो इसमें 184.40cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 PGM-FI इंजन मिलता है. पहले के मुकाबले ये और ईको फ्रेंडली हो गई है. जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

नई होंडा सीबी200एक्स ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है. गियर बदलने में आसानी कर देता है. साथ ही डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचा लेता है.

इनसे होगा मुकाबला
नई होंडा सीबी200एक्स से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में हीरो एक्सपल्स 200 4वी, सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स 250 केटीएम एडवेंचर 250 बजाज पल्सर एनएस200 जैसी बाइक्स शामिल हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button