छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ सुहावना :रायपुर में सुबह से हो रही बारिश
रायपुर. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. छुट्टी के दिन हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी परेशानी तो हो रही है, लेकिन अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को उमस से राहत मिल गई है. दो दिनों की बारिश से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. कल सोमवार को भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
राजधानी रायपुर में भी सुबह से रुक-रूककर बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी. वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है.