रायपुर: चिटफंड कंपनी की जमीन की नीलामी 9 अक्टूबर को
रायपुर. छत्तीसगढ़ के निवेशकों से राशि इकट्ठा कर ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की खिलौरा गांव की साढ़े चौदह हेक्टेयर से अधिक जमीन को नीलाम किया जाएगा. चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर दूर्गा प्रसाद मिश्रा के नाम पर दर्ज खिलौरा के पटवारी हल्का नं. 11/3 में कुल 36 खसरों की 14.620 हेक्टेयर भूमि की नीलामी अभनपुर तहसील कार्यालय में होगी.
यह नीलामी 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खुली बोली के आधार पर की जाएगी. नीलामी के संबंध में संपूर्ण जानकारी कार्यालयीन दिनों में अभनपुर तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. अभनपुर तहसीलदार श्रीराम प्रसाद बघेल ने बताया कि चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के डायरेक्टर दूर्गा प्रसाद मिश्रा, निवासी रसूलगढ़ भूवनेश्वर के नाम पर अभनपुर तहसील के खिलौरा गांव में दर्ज भूमि की नीलामी छत्तीसगढ़ के निवेशकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही है. इस नीलामी में शामिल होने के लिए इच्छुक खरीदार को ऑफसेट राशि की दस प्रतिशत राशि की एफडीआर या डिमांड ड्राफ्ट अभनपुर तहसील कार्यालय में 6 अक्टूबर 2023 से शाम 5 बजे तक जमा करने होंगे.