रायपुर. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 23-24 सितंबर की दरमियानी रात में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि होटल अँड राजपूताना के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट गैरेज में कई लोग एक साथ जुआ खेल रहे हैं. गंज पुलिस के साथ वहां छापा मारा गया. 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख जब्त किए गए. पुलिस ने मौके से सुमित राजाराम जैश, मनीष पटेल, रोहित मोटवानी, नितिन राठौर, विकास विग, देवेश कुमार, शिव टण्डन, अमन यादव, सोहन लाल कोसले, शुभम राठौर और किशोर वाधवानी को गिरफ्तार किया.
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।