कानपुर. आईआईटी का मास्क न सिर्फ प्रदूषण से बचाएगा बल्कि आपके फेफड़ों का हाल भी बताएगा। मास्क की मदद से फेफड़ों के अच्छे या खराब की रियल टाइम रिपोर्ट मिलेगी। इससे घर में मौजूद सांस या फेफड़ों से संबंधित रोगियों की निगरानी की जा सकेगी। यह तकनीक आईआईटी कानपुर ने आईआईटी खड़गपुर और आईआईआईटी रायपुर के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर विकसित की। यह मास्क रिपोर्ट बताने के साथ डॉक्टर तक भी रियल टाइम रिपोर्ट भेज देगा।
संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एस गणेश ने बताया कि इस सिस्टम का नाम ए कंटीन्यूअस लंग हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम रखा गया है। इसे विकसित करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वित्तीय सहायता दी थी। इसका पेटेंट मिल गया है। यह सिस्टम काफी कम कीमत वाला होगा। फेफड़ों से संबंधित मरीज इसे अपने साथ रख सकेंगे।