भारत में Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए प्रीमयम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब यहां जान लीजिये
Jawa Yezdi Motorcycles New Launches: मानसून अब पास हो चुका है और फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. फेस्टिव सीजन में सेल्स (Sales) को भुनाने के लिए मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने अपनी पॉपुलर और दमदार बाइक Jawa 42 और Yezdi Roadster को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से भी इसकी जानकारी दी है. ये दोनों बाइक मेड इन इंडिया हैं और ग्लोबल मार्केट के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी ने इन दोनों बाइक को नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है.
कीमत की बात करें, तो नई Jawa 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Yezdi Roadster की कीमत 2.09 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. दोनों नए वेरिएंट अब डीलरशिप्स पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं. Jawa 42 का नया वेरिएंट चार डुअल-टोन रंगों – कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में उपलब्ध होगा. Yezdi Roadster का नया वेरिएंट चार नए रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें तीन डुअल-टोन थीम – रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन और लूनर व्हाइट शामिल हैं और एक सॉलिड थीम – शैडो ग्रे है.
बता दें कि Jawa 42 रेंज की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
नई जावा 42 इंजन
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जावा 42 में 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जोकि 27hp की पावर और 26.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
येज़्दी रोडस्टर को ज्यादा कंफर्टेबल और टूर के मुताबिक बनाने के लिए कुछ एर्गोनॉमिक्स अपडेट किये गए हैं, जिसमें राइडर फुट पेग्स (155 mm आगे सेट) और लंबा हैंडलबार और नए हैंडलबार ग्रिप्स के साथ, हैंडलबार-माउंटेड मिरर शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, ये अपडेट ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर किए गए हैं.
इसके अलावा बाकी फीचर्स में डायमंड-कट अलॉय व्हील, इंजन और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर फिनिश दी गयी है. रोडस्टर को 4 नए कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ साथ तीन डुअल-टोन थीम (रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन और लूनर व्हाइट, और एक सॉलिड थीम – शैडो ग्रे) भी शामिल हैं. येज़्दी रोडस्टर में 334cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है और 29hp की पावर और 28.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
New Jawa 42, Yezdi Roadster: नई बाइक इन खूबियों से है लैस
नई जावा 42 डुअल टोन वेरिएंट क्लीयर लेंस इंडिकेटर (clear lens indicators), शॉर्ट-हैंग फेंडर (short-hang fenders) और अपडेटेड डिंपल फ्यूल टैंक (dimpled fuel tank) जैसी खूबियों के साथ आती है. डायमंड-कट एलॉय व्हील (diamond-cut alloy wheels) इसे बेहतर लुक देती है. इसके अलावा, जावा 42 डुअल टोन वेरिएंट के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इंजन और एग्जॉस्ट कंपोनेंट को रेवेन टेक्सचर फिनिश (Raven texture finish) दिया गया है. जिसमें कॉस्मिक रॉक (Cosmic Rock), इन्फिनिटी ब्लैक (Infinity Black), स्टारशिप ब्लू (Starship Blue) और सेलेस्टियल कॉपर (Celestial Copper) शामिल है. नई बाइक के सीट को भी रि-डिजाइन किया गया है. इस नए वेरिएंट में रिडिज़ाइन बैश प्लेट (redesigned bash plate), नए हैंडलबार-माउंटेड मिरर (new handlebar-mounted mirrors) और हैंडलबार ग्रिप्स (handlebar grips) दिए गए हैं.
नई जावा 42 की तरह येजदी रोडस्टर में भी स्पोर्टियर-लुकिंग नी रिसेस (sportier-looking knee recess), डायमंड-कट अलॉय व्हील (diamond-cut alloy wheels) और इंजन और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर फिनिश (Raven texture finish) जैसे कुछ डिज़ाइन अपडेट देखने को मिलते हैं. इसमें नए हैंडलबार ग्रिप्स और हैंडलबार-माउंटेड मिरर भी दिए गए हैं. इसके अलावा नई येजदी रोडस्टर में कर्व्ड रूटिंग और एग्जॉस्ट नोट के साथ रिडिज़ाइन एग्जॉस्ट नजर आता है. यह नया मॉडल तीन डुअल-टोन थीम सहित 4 नए कलर विकल्प- रश ऑवर रेड (Rush Hour Red), फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) और लूनार व्हाइट (Lunar White) और शैडो ग्रे (Shadow Grey) सॉलिड थीम में उपलब्ध है.