अन्य खबर

Mahadev Book App Scam: शेयर बाजार में लगा है महादेव एप वालों का करोड़ों रुपये, डिटेल जान उड़ जाएंगे होश

Mahadev Book App Scam: महादेव सट्टेबाजी घोटाला इस समय सुर्खियों में है। इस मामले में लगातार छापेमारी की गई है और हर कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अभियोजन शिकायत दर्ज की है. अभियोजन की शिकायत में, जिसे एक आरोप पत्र के बराबर माना जाता है, ईडी का दावा है कि महादेव ऐप चलाने वालों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से हर महीने 800 करोड़ रुपये कमाए हैं।

हर पैनल से 30-40 लाख की कमाई

ईडी का कहना है कि अब तक की जांच के आधार पर महादेव सत्ता ऐप से होने वाली आय का अनुमान लगाया गया है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, महादेव सत्ता ऐप के प्रमोटर्स हर पैनल से हर महीने 30-40 लाख रुपये कमा रहे थे. अब तक उपलब्ध सक्रिय पैनलों की संख्या 2000 से अधिक है। इस तरह से देखें तो महादेव ऐप के प्रमोटर सट्टेबाजी के जरिए हर महीने 600 से 800 करोड़ रुपये कमा रहे थे।

5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला

ईडी का अनुमान है कि महादेव सत्ता ऐप का यह पूरा घोटाला 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. इस मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ये दोनों महादेव सट्टा नेटवर्क के प्रमोटर हैं और पूरे सट्टा घोटाले के मुख्य लाभार्थी भी हैं।

इसके अनुसार लाभ बांटा जाता था

इसके लिए कई ऑपरेटर बनाए गए। महादेव सत्ता नेटवर्क की ओर से सभी ऑपरेटरों को पैनल दिए गए। संचालक का काम सट्टेबाजी करने वालों को यूजर आईडी आवंटित करना, पैसे लेने के बाद सिक्के उपलब्ध कराना आदि था।

दूसरे शब्दों में, सट्टेबाजों से पैसे इकट्ठा करना और उन्हें दांव खेलना पैनल ऑपरेटर का काम था। इस फ्रैंचाइज़ी मॉडल में लाभ 70-30 के अनुपात में साझा किया जाता था। इसका मतलब है कि प्रत्येक पैनल से 70 प्रतिशत लाभ प्रमोटरों का था, जबकि 30 प्रतिशत लाभ पैनल ऑपरेटर के पास रहता था।

इस छोटे से देश में छिपे होने की आशंका
सट्टा नेटवर्क के प्रमोटर चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ ईडी की जांच में पता चला है कि इन दोनों ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है। वानुअतु दक्षिण प्रशांत में पापुआ न्यू गिनी और फिजी के बीच स्थित एक छोटा सा द्वीप देश है। अब जांच एजेंसियां दोनों को वहां से प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रही हैं. इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना इन्हीं कोशिशों का हिस्सा है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button