अन्य खबर

Artefact Projects Share Price: इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, महज इतने महीने में पैसा डबल

Artefact Projects Share Price: शेयर बाजार में कमजोरी के दौर में भी आर्ट फैक्ट प्रोजेक्ट के शेयरों में सोमवार को 0.62 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी और यह 60.20 रुपये के स्तर को पार कर गया था. पिछले एक महीने में निवेशकों को 17 फीसदी रिटर्न देने वाली आर्टेफैक्ट प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 44 करोड़ रुपये है.

आर्टफैक्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 73.5 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 30.16 रुपये है। इस साल 28 मार्च को 31 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचे आर्टेफैक्ट प्रोजेक्ट के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी करीब 95 फीसदी तक बढ़ा दी है.

आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट ने हाल ही में जानकारी दी है कि उसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 5.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर 4 लाइन दोहरी कैरिजवे के संचालन और रखरखाव का अनुबंध है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर के आधार पर करना है।

कंपनी को यह प्रोजेक्ट अगले 60 महीने में पूरा करना है. इससे पहले कंपनी ने पुणे के लोक निर्माण विभाग से 55.56 लाख रुपये का प्रोजेक्ट हासिल किया था, जिसे 3 महीने में पूरा करना है।

सितंबर के पहले हफ्ते में आर्ट फैक्ट लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि उसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 14.7 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं. इस परियोजना में पैकेज वन गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 51 के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूटी मोड पर प्राप्त हुआ है।

भावनगर-तलाजा खंड के चार लेन पर काम किया जाना है। आर्टिफैक्ट परियोजना भारतमाला परियोजना के तहत ईपीसी मोड पर काकीनाडा बंदरगाह से एनएच-16 में अचंपेट जंक्शन तक कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए चार-लेन एक्सेस कंट्रोल राजमार्ग का निर्माण करना है।

इसके साथ ही आर्टफैक्ट प्रोजेक्ट्स को यूपी और एमपी में नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर एनएच 26 के संचालन और रखरखाव के लिए इंडिपेंडेंट इंजीनियरिंग सर्विसेज का काम मिला है।

वर्ष 1987 में गठित आर्टेफैक्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड भारत में प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी व्यवसाय में शामिल है। करीब ₹38 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी आर्ट फैक्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड ने अपने तिमाही और वार्षिक नतीजों में बेहतरीन आंकड़ों की घोषणा की है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button