आचार संहिता: 2 माह में नकद और जेवर मिलाकर 5 करोड़ 21 लाख की जब्ती

रायपुर. पुलिस की विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की गई प्रभावी कार्रवाई से 2 माह में क़रीब तीन करोड़ छब्बीस लाख रुपए की सोना-चांदी जैसे बहुमूल्य धातु व क़रीब 1 करोड़ 95 लाख नगद पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस का अपराध रोकथाम एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चलाया जा रहा अभियान अभी जारी है.
इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 852 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स के 40 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 350 किलोग्राम गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए. आर्म्स एक्ट के तहत 226 प्रकरण दर्ज कर 230 लोगों को जेल भेजा गया.
इसके अलावा 233 चाकू, गुप्ती, तलवार जब्त किए गए. 2 देशी कट्टे भी बरामद किए गए. रायपुर जिले में निवासरत शस्त्र लाइसेंस से 1570 शस्त्र थानों में जमा कराए गए. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. धारा 151 के तहत 1347 लोगों को गिरफ्तार किया गया. धारा 109 के तहत 72 धारा 110 के तहत 348 एवं धारा 107,116 के तहत 4713 लोगों पर कार्रवाई कर बाउंड ओवर कराया गया. आदतन बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 33 जिलाबदर के प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं तथा 3 आदतन अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं. 2310 वारंट भी तामील करने में पुलिस को सफलता मिली. इनमें से कुछ 5 वर्ष पूर्व से भी फ़रार थे. संपूर्ण जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.