सिंधिया के गढ़ में अटक रही भाजपा की गाड़ी

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नया सर्वे आया है. सर्वे के अनुमान के अनुसार एमपी के कई क्षेत्रों में बीजेपी की गाड़ी अटक रही है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में मजबूत दिख रही है. बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीदें इस बार ग्वालियर-चंबल से हैं. कांग्रेस के मजबूत स्तंभ ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने पाले में कर लिया है लेकिन सर्वे के अनुमान से बीजेपी की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार ग्वालियर चंबल में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. ग्वालियर- चंबल में विधानसभा की कुल 34 सीटें है. इनमें बीजेपी को 14-18 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 16-20 सीटें मिल सकती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को बढ़त मिली थी. इसके साथ ही उपचुनाव में सिंधिया के पाला बदलने के बाद झटका लगा था. अब तमाम सर्वेज में कांग्रेस उस क्षेत्र में कम बैक करती दिख रही है.
महाकौशल में कांग्रेस मजबूत
वहीं, महाकौशल पूर्व सीएम गढ़ माना जाता है. महाकौश में कुल 38 विधानसभा की सीटें हैं. सर्वे अनुमान के अनुसार बीजेपी को 16-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 18-22 विधानसभा सीटें मिल रही हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस फिर से महाकौश के क्षेत्र में वापसी कर रही है. निकाय चुनाव के दौरान ही इसके संकेत मिले. जबलपुर और छिंदवाड़ा में मेयर की सीटें कांग्रेस जीत गई थी.