एलन मस्क ने बेटे के ‘चंद्रशेखर’ नाम का किया खुलासा, भारतीय नाम के पीछे खास वजह
केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ब्रिटेन में आयोजित एआइ सुरक्षा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यहां उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. इस दौरान मस्क ने आइटी मंत्री को बताया कि उन्होंने नोबल पुरस्कार विजेता भारतीय भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस. चंद्रशेखर से प्रभावित होकर अपने बेटे का मध्य नाम (मिडिल नेम) चंद्रशेखर रखा है.
बेटे के नाम से भारत का कनेक्शनकेंद्रीय मंत्री ने मस्क के साथ ली गई तस्वीर भी साझा की. इस दौरान उन्होंने लिखा, “देखिए, ब्रिटेन के बैलेचले पार्क में एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन में मेरी मुलाकात किससे हुई. एलन मस्क ने बताया कि शिवोन के साथ उनके बेटे का मध्य नाम (मिडल नेम) चंद्रशेखर है, जिसे उन्होंने नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है.”
केंद्रीय मंत्री की इस पोस्ट पर एलन मस्क की गर्लफ्रेंड शिवॉन ऐलिस जिलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हां, यह सच है. हम उसे (अपने बेटे) शॉट में शेखर बुलाते हैं. यह नाम सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में चुना गया था. एलन मस्क और उनके शिवोन जिलिस की शादी नहीं हुआ है. उनके जुड़वां बच्चे हैं.