प्रधानमंत्री आज करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम रांची पहुंचेंगे. रांची आगमन के बाद वे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे. वहीं 15 नवंबर को भगवान बिरसा की भूमि से 24 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री झारखंड के लिए भी 7200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीवीटीजी मिशन की भी शुरुआत करेंगे.
नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातु का दौरा करेंगे. इस दौरान वे भगवान बिरसा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सुबह 930 बजे राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे. इसके बाद वे उलिहातु गांव जाएंगे.
प्रधानमंत्री उलिहातु के बाद खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस 2023 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वे ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन’ का शुभारंभ करेंगे. वे पीएम किसान समृद्धि योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे. इसके साथ ही झारखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 18 हजार करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जारी किए जाएंगे.