उड़ते विमान का हिस्सा टूटा
पोर्टलैंड, अमेरिका के पोर्टलैंड में अलास्का एयरलाइंस के एक विमान की खिड़की का पूरा पैनल उड़ान के दौरान टूटकर गिर गया। घटना के समय विमान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर था। आनन-फानन में विमान की आपात लैंडिंग कराई गई.
हादसे के समय विमान में 174 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में विमान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बेन मिनीकुची ने कहा, बोइंग 737-9 शृंखला के 65 विमानों के उड़ान भरने पर अस्थायी रोक लगा दी है, भारत में इस श्रेणी का कोई विमान नहीं है। तीन विमानन कंपनियों के पास 737-8 मैक्स श्रेणी के 40 विमान हैं.
भारत में भी जांच के आदेश विमानन नियामक डीजीसीए ने भारत में बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास द्वार का निरीक्षण करने को कहा है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना को देखते हुए ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं.