यात्रियों का सफरआसान बनाएगा रेल सुविधा ऐप
रेल का नया रेल सुविधा ऐप देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं तक आसानी से पहुंचाएगा. इससे ट्रेन में प्रतिदिन सफर करने वाले 2.30 करोड़ रेल यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा. प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद यात्री को उक्त ऐप में रिटायरिंग रूम, रेस्टोरेंट, लिफ्ट, टॉयलेट आदि से संबंधित आइकन चुनना होगा. इसके बाद ऐप में गूगल मैप दिशा बना देगा.
भारतीय रेल में वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाओं की सटीक जानकारी देने की कोई तकनीक नहीं है. रेल सुविधा एप वर्जन 1.0 नामक मोबाइल ऐप्लीकेशन इस समस्या का समाधान उपलब्ध कराएगी. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के 158 रेलवे स्टेशन की मैपिंग कर उक्त ऐप का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है. वर्ष के अंत तक इसे सात हजार रेलवे स्टेशन को शामिल कर दिया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर रिटायरिंग रूम, बुक स्टॉल, पेयजल, क्लॉक रूम, व्हीलचेयर, लिफ्ट, स्टेयर, प्लेटफॉर्म, मेडिकल शॉप, मल्टी परपज स्टॉल , वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट (ओएसओपी) स्टॉल, पार्सल ऑफिस, पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर , अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम, टॉयलेट, वेटिंग हॉल, दिव्यांग सुविधाएं, टैक्सी स्टैंड, हेल्प डेस्क आदि संबंधित हर सुविधा का ऐप में आइकॉन बना रहेगा.