अन्य खबर
समुद्र पर बना देश का सबसे लंबा पुल तैयार

समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे पुल का निर्माण पूरा हो गया है. मुंबई से नवी मुंबई के बीच अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी न्हावाशेवा अटल सेतु (एमटीएचएल) पांच साल में बनकर तैयार हुआ है. 21,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
21.8 किलोमीटर लंबे इस पुल से वाहन चालक मुंबई से नवी मुंबई का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा करेंगे. पहले ये दूरी तय करने में 1.5 घंटे का समय लगता था.
रिपोर्ट के अनुसार, पुल का काम 2022 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड के कारण इसमें देरी हुई. लोग पुल के जरिये सेंट्रल मुंबई के सिवरी से नवी मुंबई के शिवाजी नगर तक सिर्फ 20 मिनट में पहुंच जाएंगे. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के जरिये पुणे, गोवा, बेंगलुरू तक की दूरी भी कम हो जाएगी. यहां से एक दिन में 70 हजार गाड़ियां गुजरेंगी.