अन्य खबर
169 शहरों को मिलेंगी दस हजार ई-बस
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम ई-बस सेवा के तहत 169 शहरों को दस हजार इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगीयोजना की अनुमानित लागत 57,613 करोड़ होगी.इसमें से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी, शेष राशि राज्य को वहन करना होगा.