राजनीतिअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय
अब चीन की शरण में मालदीव
माले/बीजिंग. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू का चीन दौरा इस समय चर्चा में है. उन्होंने इस दौरान चीन के साथ कई अहम समझौते भी किए. समझौतों के साथ चीन से मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने मदद भी मांग ली है. भारत से फिलहाल उनके संबंध अच्छे नहीं हैं. भारत में सोशल मीडिया पर मालदीव के बायकॉट की बातें कही जा रही हैं. उन्होंने कहा कि चीन और मालदीव के रिश्ते बहुत पुराने और प्रगाढ़ हैं. दोनों देशों के लोगों के बीच भी कितनी करीबी है, ये इससे पता
चलता है कि कोविड महामारी से पहले पर्यटन के लिहाज से चीन हमारा नंबर एक बाजार था यानी मालदीव में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक आते थे. मेरा अनुरोध है कि चीन और मालदीव इस शानदार रिश्ते की ओर फिर से लौटें और एक बार फिर उसी तरह सबसे ज्यादा चीनी हमारे यहां आएं.