HCLTech Q3 results: तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी एचसीएलटेक ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2024 के राजस्व वृद्धि अनुमान को भी संशोधित कर 5-5.5 प्रतिशत कर दिया है, जो शुरू में 5-6 प्रतिशत था. कंपनी ने राजस्व वृद्धि अनुमान का ऊपरी दायरा घटाया है.
कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 6.2 प्रतिशत तक बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर इसमें 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
वहीं दिसंबर तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर इसमें 6.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई. यह वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के बाद से कंपनी के लिए सर्वाधिक राजस्व वृद्धि में से एक है.