अन्य खबरधर्म एवं साहित्य
मेहमानों के उपहार सुरक्षित रहेंगे
अयोध्या. 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अतिथियों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उपहार स्वरूप ‘रामरज’ और देसी घी के बने मोतीचूर के लड्डू भेंट करेगा. लेकिन समारोह में जो अतिथि शामिल नहीं हो पाएंगे, उनके उपहार सुरक्षित रखे जाएंगे जो उन्हें बाद में दिए जाएंगे.
ट्रस्ट के एक सदस्य के अनुसार समारोह में ट्रस्ट की ओर से 11 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन आमंत्रित लोग जो किसी कारणवश प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यहां नहीं आ सकेगे, वो जब भी यहां आएंगे उन्हें यह उपहार दिया जाएगा.