केंद्रीय मंत्री केंद्र के अच्छे कार्यों का हो रहा विरोध
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करता है, जबकि जनता सारी सच्चाई जानती है. आम आदमी पार्टी जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, वह पूरे नहीं हुए हैं. अब सुंदरकांड कराकर असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है.
आप के कई लोग भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं. वाल्मीकि मंदिर में श्रमदान किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली भाजपा की तरफ से स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और वाल्मीकि मंदिर में श्रमदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के हर पूजा स्थलों पर साफ-सफाई की जा रही है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाए
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने जाने से इनकार कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन कह रहा था कि मंदिर 3 किलोमीटर दूर बन रहा है, लेकिन अब यह झूठ साबित हो चुका है. इसलिए तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इससे पता चलता है कि गठबंधन के लोग किस स्तर की राजनीति कर रहे हैं.