देश के 350 स्टेशनों पर भगवान राम का नाम
देश के 350 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर बड़े अक्षरों में राम नाम लिखा हुआ है. 55 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नाम राम नाम से शुरू होता है. यह भारतीय परंपरा में भगवान राम के प्रति सम्मान को दर्शाता है. रेलवे के एक डाटाबेस से यह जानकारी सामने आई है. इससे यह पता चलता है कि देशभर के विभिन्न स्थानों और महाकाव्य रामायण के बीच अनोखा रिश्ता है.
दुनियाभर से जुटाए रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट इंदौर के 72-वर्षीय एक व्यक्ति ने रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट दुनियाभर से जुटाए हैं. डाक टिकटों के संग्रह को लेकर गजब का जुनून रखने वाले ओमप्रकाश केडिया ने बुधवार को बताया कि वह पिछले 60 साल से डाक टिकट जुटा रहे हैं.
ओमप्रकाश केडिया ने कहा कि उन्होंने पिछले दो-तीन साल से वैसे डाक टिकट का संग्रहण शुरू किया, जो अलग-अलग देशों ने रामायण की पृष्ठभूमि पर जारी किए हैं. उनके इस संग्रह में भारत के अलावा इंडोनेशिया, नेपाल, लाओस, म्यांमा, थाईलैंड और कंबोडिया के डाक टिकट शामिल हैं.