सचिन तेंदुलकर की गाड़ी को नहीं मिली पार्किंग
अयोध्या : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद फिल्म, उद्योग और खेल जगत से जुड़े लोग भी अयोध्या पहुंचे थे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करीब 8,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं. कार से अयोध्या आने वाली शख्सियत के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी.
लेकिन पार्किंग को लेकर कुछ लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उनमें से एक थे पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर. अयोध्या में पणजी टोला मोहल्ला और हनुमान कुंड के पास कार की पार्किंग रखी गई थी.
सचिन तेंदुलकर की गाड़ी पार्क करने का पास हनुमान कुंड स्थित पार्किंग का था, लेकिन उनकी कार पणजी मोहल्ला स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंच गई. लेकिन पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कार को पार्किंग नहीं मिली. सचिन की कार को बाहर ही रोक दिया गया और काफी देर तक सड़क के किनारे उनकी गाड़ी खड़ी रही.
इसकी जानकारी जब अफसरों तक पहुंची तो खलबली मच गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सचिन की गाड़ी पार्क करने को लेकर एक पुलिस अधिकारी माइक से अनाउंसमेंट किया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर की कार को पार्क में खड़ा किया.