अयोध्या पहुंचे150 देशों के मतावलंबी चंपत राय
![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot-2024-01-23-095726-769x470.jpg)
अयोध्या, श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 150 से अधिक मतावलंबियों के प्रतिनिधि ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.
उन्होंने बताया कि मंदिर के द्वार पर सोना चढ़ा हुआ है, इसे मुंबई के एक व्यापारी ने सहयोग किया है. विग्रह में जो पत्थर लगा है वह कर्नाटक के खदान से निकला है. कारीगर मैसूर के अरुण योगीराज मेहनती कारीगर हैं. राम लला के विशेष वस्त्रत्त् दिल्ली के व्यवसाई मनीष त्रिपाठी ने यहीं बैठकर तैयार किए हैं. भगवान के आभूषण लखनऊ की एक फर्म ने जयपुर से तैयार कराए हैं. जटायु का निर्माण भी परंपरागत मूर्ति कलाकारों ने तैयार किया है.
मंदिर में क्या कहां से लाकर लगाया गया
● गिट्टी-मध्य प्रदेश से, राख रायबरेली व सफेद मार्बल मकराना से आया.
● ग्रेनाइट-तेलंगाना और कर्नाटक, लकड़ी महाराष्ट्र के बल्लारशाह से.
● मुंबई के व्यापारी ने दरवाजे पर चढ़ाए गए सोने को भेंट किया.
● रामलला की मूर्ति के लिए कर्नाटक से पत्थर लाया गया.
● आभूषण-लखनऊ की एक फर्म ने जयपुर से बनवाए.
● मंदिर के द्वार पर लगे हाथी राजस्थान के सत्यनारायण पाण्डेय ने बनाए.
● लकड़ी का काम हैदराबाद के अनुराधा टिंबर ने किया. इनके कारीगर तमिलनाडु और केरल के थे.