अयोध्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कार्यक्रम में आए लोगों को मंच से संबोधित किया. उन्होंने कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विजय का नहीं, विनय का भी अवसर है.
नए कालचक्र का उद्गम मंदिर परिसर में विशिष्टजनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यह क्षण अलौकिक है. यह कैलेंडर की तारीख नहीं बल्कि नए कालचक्र का उद्गम है. चेतना का विस्तार राम से राष्ट्र तक होना चाहिए. देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार करना है.
शरीर स्पंदित है, कंठ अवरुद्ध मोदी ने कहा, सदियों के धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग व तपस्या के बाद प्रभु राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की समस्त देशवासियों को बधाई. उन्होंने कहा, मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने आया हूं. कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर स्पंदित है. 22 जनवरी, 2024 का यह सूर्य एक अद्भुत आभा लेकर आया है.
एक हजार साल के लिए भारत की नींव रखनी है मोदी ने कहा कि आज अयोध्या कुछ सवाल कर रही है. मंदिर तो बन गया, अब आगे क्या? कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया. हजार वर्ष के बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के आज के कार्यों को याद करेगी. यही समय है, सही समय है. हमें एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगा केंद्र
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी. इसके तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद यह घोषणा की.