राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में कल से घूम सकेंगे
राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान को दो फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद्यान उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगी.
इसमें विभिन्न किस्म के ट्यूलिप, बोनसाई, गुलाब के फूल, 225 वर्ष पुराने शीशम का पेड़ सहित दूसरे पौधों का दीदार कर सकेंगे. दो फरवरी से 31 मार्च तक नॉर्थ एवेन्यू स्थित राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से निशुल्क प्रवेश मिलेगा. हालांकि, रखरखाव के लिए सोमवार को उद्यान बंद रहेगा. सुबह दस से शाम पांच बजे तक घूम सकेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग
भ्रमण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकेंगे. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट https//visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा. दस दिन पहले बुकिंग करनी होगी.
निशुल्क शटल बस सेवा
लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए इस बार निशुल्क शटल बस सेवा की सुविधा दी गई है. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर से शटल बस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
ये सामान ले जा सकेंगे
फोन, पर्स, हैंडबैग, दूध, पानी और छतरी ले जा सकेंगे. खाने-पीने की चीजें, पान, गुटका, सिगरेट, कैमरा, वीडियो कैमरा उद्यान परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं है.