रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने होंडा ला रही 350cc की नई बाइक

टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा जल्द 350cc स्क्रैम्बलर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अब लॉन्च से पहले ही अपकमिंग स्क्रैम्बलर का पेटेंट ऑनलाइन लीक हो गया. इस पेटेंट से बाइक के डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है. होंडा 350cc स्क्रैम्बलर में चौड़ा हैंडलबार, राउंड हेडलैंप, आगे और पीछे एक ही आकार के अलॉय व्हील, फोर्क गेटर, फ्यूल टैंक पर मेटल फ्रेम और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है. आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से.
कुछ ऐसा हो सकते हैं बाइक के फीचर्स
होंडा 350cc स्क्रैम्बलर का राइडिंग स्टांस आरामदायक है. बकेट राइडर सीट के साथ सीट की ऊंचाई 800 मिमी से कम हो सकती है. सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं. स्क्रैम्बलर और एडीवी दोनों मॉडलों में सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप सामान्य हो सकता है. वहीं, होंडा CB350 में एक ऑल-एलईडी सेटअप है जो 350cc स्क्रैम्बलर बाइक में भी हो सकता है.
348.36cc इंजन से लैस होगी बाइक
दूसरी ओर अपकमिंग होंडा 350cc स्क्रैम्बलर 348.36cc इंजन से लैस हो सकता है जो 21PS की अधिकतम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. होंडा इंजन ट्यूनिंग को बरकरार रख सकती है. दूसरी ओर जहां तक संभव हो होंडा मौजूदा CB350 से कंपोनेंट्स उधार लेने की कोशिश करेगी.
इन बाइक को मिलेगी टक्कर
मार्केट में अपकमिंग होंडा 350cc स्क्रैम्बलर का मुकाबला येज्दी स्क्रैम्बलर, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से होगा. बता दें कि अपकमिंग बाइक के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.