ग्राहक अन्य भुगतान ऐप को चुन रहे

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक के फैसले के बाद पेटीएम की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, इस सकंट से दूसरी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स को जमकर फायदा हो रहा है. घटनाक्रम से चिंतित लोग फोनपे, भीम और गूगल पे पर अपने खाते ट्रांसफर करने में लगे हैं.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार रिजर्व बैंक के फैसले के बाद तीन फरवरी तक फोन पे के यूजर्स में करीब 10.4 लाख डाउनलोड यानी 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. वहीं, भीम ऐप की डाउनलोडिंग संख्या कई गुना बढ़ गई. भीम यूपीआई का यूजर बेस करीब 50 प्रतिशत बढ़ गया है. इस अवधि में उसके करीब 5.93 लाख डाउनलोड बढ़े.
दूसरी तरफ, गूगल पे की बात करें तो फोन पे और भीम की तुलना में इसके यूजर्स बेस में बढ़ोतरी की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी के बीच में गूगल पे के करीब आठ प्रतिशत यूजर्स बढ़े, इसके 3.95 लाख डाउनलोड दर्ज हुए.