फ्रांस के बाद अब इन देशों में आज लॉन्च होगा इंडिया का UPI
भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (Unified Payment Interface) का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान और फ्रांस में UPI Service पहले ही शुरू हो चुकी है. अब इस लिस्ट में श्रीलंका और मॉरिशस का नाम भी जुड़ने जा रहा है.
आज पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में UPI यानी ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ सर्विस (UPI Service) को लॉन्च करेंगे. यह लॉन्च इवेंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 1:00 बजे होगा. इस दौरान पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ (Prime Minister of Mauritius Pravind Jugnauth) के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे.
UPI सर्विस के लॉन्च होते ही श्रीलंका और मॉरिशस के नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. साथ ही भारत के लोग भी इन देशों में UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है. UPI सर्विस के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज मॉरिशस में RuPay कार्ड सर्विस को भी लॉन्च करेंगे. RuPay भारत का एक ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जो दुकानों, एटीएम और ऑनलाइन पर स्वीकार किया जाता है.