फिर बैन होगा BGMI गेम; बार-बार ऐसा क्यों कर रही है भारत सरकार?
भारत में बैटल रॉयल गेम्स से जुड़े ट्रेंड की शुरुआत प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) के साथ हुई थी लेकिन चाइनीज पब्लिशर Tencent से जुड़े होने के चलते इसे बैन कर दिया गया. इसके बाद सिंगापुर का गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन नए अवतार में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) नाम से यही गेम लेकर आया था, जिसपर दूसरी बार बैन लग सकता है.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जो भारत में बेहद लोकप्रिय है. पहले तो इस गेम के लॉन्च में दिक्कत आई और फिर चुनिंदा बदलावों के साथ इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लिस्ट किया गया था. BGMI पर कुछ वक्त बाद फिर बैन लगने के बाद सरकारी एजेंसियों के सुझावों पर अमल करते हुए यह गेम फिर गेमर्स के लिए उपलब्ध है.
एक बार फिर लग सकता है बैन
मीडिया रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि BGMI गेम को लेकर सरकारी एजेंसियां फिर सतर्क हो गई हैं और इसपर दोबारा बैन लग सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) से जुड़े साइबर सुरक्षा ग्रुप के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों ने BGMI गेम को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. साथ ही यूजर्स का डाटा गेम में असुरक्षित माना जा रहा है.
सरकार ने डिवेलपर से किए सवाल
रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन से कई सवाल किए हैं और इनकी लिस्ट कंपनी को भेजी है. फिलहाल डिवेलपर की ओर से इन सवालों पर प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है और इसके बाद ही बड़ा फैसला किया जाएगा. इसके अगले अगले कुछ सप्ताह में होने वाली मीटिंग में भारत में BGMI गेम बैन करने से जुड़ा फैसला लिया जा सकता है.
पहले ही गेम पर लगे हैं कई प्रतिबंध
BGMI को जुलाई, 2022 में सुरक्षा से जुड़ी चिंता के चलते बैन कर दिया गया था और बैन के करीब एक साल बाद यह 3 महीने के ट्रायल पीरियड के लिए लॉन्च हुआ था. इसके बाद से गेम प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. सरकारी एजेंसियों के निर्देश पर गेम पर कई तरह के नियम और प्रतिबंध लागू होते हैं लेकिन ये कोशिशें नाकाफी नजर आ रही हैं.