अन्य खबर

सनरूफ के साथ लॉन्च हुए किआ सोनेट SUV के ये 4 नए वैरिएंट

किआ ने सनरूफ के साथ सोनेट के 4 नए एंट्री और मिड वैरिएंट लॉन्च किए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 819,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में HTE(O) और HTK(O) को शामिल करके सोनेट ट्रिम की संख्या 23 तक बढ़ा दी गई है. नए पेश किए गए HTE(O) में एक सनरूफ मिलता है, जबकि HTK(O) में LED कनेक्टेड टेललैंप्स, पूरी तरह से ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC) और रियर डिफॉगर के साथ एक सनरूफ मिलता है.

नए पेश किए गए HTE(O) और HTK(O) वैरिएंट अब पेट्रोल G1.2 और डीजल 1.5 CRDi VGT इंजन के साथ उपलब्ध है, जहां HTE(O) में मौजूदा HTE वैरिएंट की तुलना में एक अतिरिक्त सनरूफ मिलता है. वहीं, HTK(O) में मौजूदा HTK वैरिएंट की तुलना में एक सनरूफ, LED कनेक्टेड टेललैंप्स, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC) और रियर डिफॉगर मिलता है.

इसके अलावा किआ इंडिया अब GTX+ और HTX+ वेरिएंट के साथ ऑल-विंडोज अप/डाउन सेफ्टी प्रदान करती है. इसके अलावा HTE और HTK वैरिएंट के ग्राहकों के पास अब 3 नए कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव में से चुनने का विकल्प होगा. अतिरिक्त वैरिएंट और फीचर्स के साथ कंपनी का लक्ष्य वैल्यू फॉर मनी प्रस्ताव को और बढ़ाना और भारतीय एसयूवी खरीदारों के हर वर्ग के लिए सोनेट की पेशकश करना है.

कीमत कितनी है?

किआ सोनेट एसयूवी की कीमतें 8 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और टॉप-एंड एक्स-लाइन वैरिएंट के लिए 15.75 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं, जो पेट्रोल इंजन, डीजल यूनिट के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बो ऑप्शन में भी उपलब्ध है. ये एसयूवी सेगमेंट की अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 जैसी SUVs को टक्कर देती है.

किआ इंडिया के अधिकारी ने क्या कहा? इस रणनीतिक कदम पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि कुछ महीने पहले लॉन्च की गई नई सोनेट को हमारे नए युग के ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. न्यू अपडेट्स सोनेट की अपील को बढ़ाते हैं और हमारे समझदार ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेंगे.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button