बीएसपी ने सालभर में वसूला 100 करोड़ रुपए का राजस्व
भिलाई . भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 में बड़ी उपलब्धि हासिल करके 100.55 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. नगर सेवा विभाग को 97 करोड़ राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य था. इसकी तुलना में 100.55 करोड़ रूपए का राजस्व एकत्र किया है.
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में संयंत्र प्रबंधन की टीम ने प्रत्येक विभाग में जाकर संयंत्र बिरादरी के सदस्यों को सफल विगत वर्ष की पूर्णता के लिए बधाई दी. श्रेष्ठ निष्पादन के लिए सभी सदस्यों की व्यक्तिगत तौर पर सराहना की. इसी कड़ी में संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग पहुंच कर अधिकारियों और कार्मिकों से मुलाकात कर बधाई दी.
76 डिक्री के प्रकरणों को किया लागू नगर सेवा विभाग ने राजस्व वसूली के लिये विशेष रूप से प्रयास कर 31 मार्च, 2024 के पूर्व अपने लक्ष्य को पार करने में सफल रहा. नगर सेवा विभाग ने विगत वित्त वर्ष 2023-24 में 76 डिक्री के प्रकरणों को लागू किया और 137 आवासों को अनाधिकृत कब्जों से मुक्त करवाया और पेनाल्टी भी वसूली गई.