Closing Bell: शेयर बाजार में उछाल! Sensex 73 हजार के पार, Nifty 119 अंक चढ़ा
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी दर्ज की गई. अप्रैल में रिटेल महंगाई के 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर आने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में खरीदारी के चलते शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) 0.45 प्रतिशत या 328.48 अंक की बढ़त के साथ 73,104.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 73,286.26 अंक के लेवल तक चला गया था.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.51 फीसदी या 113.80 अंक के उछाल के साथ 22,217.85 के लेवल पर बंद हुआ. निफ़्टी की 50 कंपनियों में से 36 के शेयर हरे जबकि 14 के शेयर लाल निशान में रहे.
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत
सरकार की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रसोई के कुछ सामानों की कीमतों में गिरावट के कारण अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर आ गई. हालांकि, वेज थाली की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है.
वैश्विक बाजारों का क्याहाल ?
एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो चढ़कर बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए. यूरोपीय बाजार मिलाजुला कारोबार कर रहे थे. वहीं, वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिलजुल रुख के साथ बंद हुआ.
क्रूड आयल की कीमतों में मामूली गिरावट
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 83.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
वहीं, शुरुआती निचले स्तर से उबरते हुए बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 111.66 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 72,776.13 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 48.85 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 22,104.05 पर बंद हुआ था.