रायपुर: 200 रुपए में गैस पाइप लो, तभी होगी ई-केवाईसी, एजेंसियों की मनमानी
रायपुर: गैस कनेक्शन में ई-केवाईसी करवाने के नाम पर गैस एजेंसी के उपभोक्ता परेशान हैं. सिर्फ एक दिन ही केवाईसी कराने के लिए शेष हैं. दूसरी ओर शासन-प्रशासन के आदेश के बिना ही एजेंसी पर इन्हें 200 रुपए का गैस पाइप लेने का दबाव बनाया जा रहा है. गैस पाइप न लेने की स्थिति में ई-केवाईसी भी नहीं किया जा रहा है.
जबकि, प्रशासन से ऐसा कोई आदेश नहीं है. रसोई गैस एजेंसियों में सिलेंडर और सब्सिडी की आस में ई-केवाईसी करवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां लोगों ने बताया कि गैस एजेंसियों के कर्मचारियों के द्वारा साफ कहा जा रहा है कि पाइप नहीं खरीदने पर ई-केवाईसी नहीं हो पाएगा. घर में गैस की पाइप सही होने के बावजूद विवश होकर उन्हें नया पाइप एजेंसी से खरीदना ही पड़ रहा है.
बोल रहे पाइप लेना जरूरी
कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि जब वे लोग ई-केवाईसी कराने के लिए पहुंचे, तो उन्हें गैस पाइप लेने को कहा गया. इसे लेने से मना करने पर विवाद की भी स्थिति निर्मित हो रही.