अन्य खबर

ट्रायम्फ ने अपनी इन मोटरसाइकिल को बना दिया और भी खूबसूरत

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल रोडस्टर्स, स्ट्रीट ट्रिपल R और स्ट्रीट ट्रिपल RS के नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R को दो नए कलर ऑप्शन मैट बाजा ऑरेंज और प्योर व्हाइट में खरीद पाएंगे. मैट बाजा ऑरेंज उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो एक बोल्ड कलर चाहते हैं. इसकी कीमत एक्स-शोरूम 10.43 लाख रुपए है. दूसरी तरफ प्योर व्हाइट की कीमत 10.17 लाख रुपए है. यह स्ट्रीट ट्रिपल R पर बहुत सुंदर दिखता है. इसके बॉडी पैनल पर छोटी नारंगी धारियां कंट्रास्ट का काम करती हैं. इनका मुकाबला कावासाकी Z900 के डुकाटी मॉन्स्टर से होता है.


स्ट्रीट ट्रिपल RS में नया फैंटम ब्लैक रंग मिलेगा. यलो कलर के ग्राफिक्स इसे कंट्रास्ट देते हैं. इस कलर के साथ बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 12.07 लाख रुपए हो गई है. कार्निवल रेड और कॉस्मिक यलो की कीमत भी 12.07 लाख रुपए ही है. हालांकि, सिल्वर आइस कलर की कीमत करीब 30,000 रुपए सस्ता है.


ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R अपने सेगमेंट की पॉपुलर मोटरसाइकिल है. इसमें 765cc, इनलाइन-ट्रिपल इंजन है जो 11,500rpm पर 118.4bhp और 9,500rpm पर 80Nm बनाता है. स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 12,000rpm पर 128.2bhp बनाता है, लेकिन पीक टॉर्क वही है. ‘RS’ स्पोर्टियर और फोकस्ड बाइक है जिसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल शोवा 41mm USD फोर्क और एक ओहलिन्स STX40 मोनोशॉक के साथ आती है. ये पूरी तरह से एडजस्टेबल है.


टाइगर 850 स्पोर्ट में भी नए कलर

टाइगर 850 स्पोर्ट को भी 2 नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये डुअल-टोन कलर रूलेट ग्रीन-जेट ब्लैक और कोरोसी रेड-ग्रेफाइट हैं. बाइक के फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट मडगार्ड पर फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर दिया है, जबकि चोंच और रेडिएटर कफन को ब्लैक किया है. कोरोसी रेड-ग्रेफाइट विकल्प में ग्रे कलर के टैंक एक्सटेंशन, चोंच और रेडिएटर कफन के साथ रेड कलर का फ्यूल टैंक शामिल है. ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए हैं. इसमें 888cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन है, जो 8,500rpm पर 84bhp की पावर और 6,500rpm पर 82Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसकी कीमत 11.95 लाख रुपए है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button