Bigg Boss Ott 3 : अनिल कपूर ने ली सलमान खान की जगह, सोनम कपूर बोलीं- शो को मिला सबसे टैलेंटेड होस्ट
अनिल कपूर का बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो देखकर कुछ उनका स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कुछ सलमान खान को मिस कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो आ गया है. काफी समय से शो के होस्ट को लेकर खबरें आ रही थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि अनिल कपूर शो को होस्ट करेंगे. हालांकि अब कन्फर्म हो गया है. शो का जो प्रोमो आया है जिसे शेयर करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा नए सीजन के लिए नया होस्ट और बिग बॉस की तरह इनकी आवाज ही काफी है. भले ही मेकर्स ने अनिल का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उनकी आवाज कोई भी पहचान सकता है.
अनिल आए प्रोमो में
वीडियो में आप देखेंगे कि अनिल कहते हैं बहुत हो गया रे झक्कास, करते हैं कुछ और खास. जहां कुछ यूजर्स अनिल का स्वागत कर रहे हैं. वहीं कई तो सलमान खान को शो में वापस चाहते हैं. किसी ने कमेंट किया नो सलमान खान, नो बिग बॉस. किसी ने लिखा कि सलमान के बिना कोई मजा नहीं.
सोनम का रिएक्शन
वहीं सोनम ने शो का प्रोमो शेयर कर लिखा कि इन्हें शो के लिए सबसे ज्यादा हैंडसम, टैलेंटेड और मेहनती होस्ट मिला है.
सलमान क्यों नहीं कर रहे शो
सलमान अपने फिल्म कमिटमेंट्स की वजह से शो होस्ट नहीं कर रहे हैं. फिलहाल सलमान अपनी फिल्म सिकंदर की तैयारी कर रहे हैं. जून में सलमान शूटिंग स्टार्ट करेंगे और यही वजह है कि वह बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. इसके अलावा सलमान को लगा कि दर्शक हमेशा उन्हें होस्ट के तौर पर देखते हैं तो कुछ अलग होना चाहिए. वैसे बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. उन्हें शुरुआत में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिर बाद में उन्हें पसंद किया गया था. वहीं दूसरे सीजन को सलमान ने होस्ट किया था और अब तीसरा सीजन अनिल कपूर लेकर आ रहे हैं तो देखते हैं यह शो कितना झक्कास होने वाला है.